मेरठ, दिसम्बर 5 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर मटौर कट के पास बाइक सवार जीजा साले को बुधवार देर सायं कार ने टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में चिकित्सक ने जीजा को मृत घोषित कर दिया, जबकि साला जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में चल रहा शादी समारोह का कार्यक्रम मातम में बदल गया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मटौर निवासी गांव किरणपाल उर्फ पप्पू के घर उसकी दिल्ली निवासी बहन अपने पति पाल्ले के साथ बेटी की शादी का भात का नौता लेकर आई थी। इसमें शामिल होने के लिए किरण की बहन थाना मंसूर के मखियाली गांव निवासी बबली पति 48 वर्षीय राजवीर के साथ आई थी। राजवीर अपने साले पप्पू के साथ बाइक से दौराला मि...