कौशाम्बी, जनवरी 29 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर कछुआ चौराहा के समीप बुधवार शाम कार की टक्कर से अलीगढ़ का एक बाइक सवार श्रद्धालु घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के एक लेन में करीब घंटे भर तक जाम रहा। घायल को नजदीकी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अलीगढ़ जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव का जय शिव शर्मा पुत्र राजकुमार संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज गया था। बुधवार की शाम वह बाइक से वापस लौट रहा था। नरसिंहपुर कछुआ चौराहे के समीप पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने दौड़ाकर भाग रहे राजस्थान के कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, हादसे के बाद हाईवे के एक लेन में करीब घंटेभर तक जाम लगा रहा। ...