लखनऊ, अक्टूबर 12 -- नगराम-निगोहां मार्ग पर समेसी पावर हाउस के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गार्ड 38 वर्षीय अतुल शुक्ला की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिवारीजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे, नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसान दुर्घटना बीमा और हर संभव मदद का आश्वासन दिलाकर उन्हें शांत कराया। समेसी गांव निवासी अतुल शुक्ला मोहनलालगंज के गौरा में स्थित सूर्या इंस्टीट्यूट में प्राइवेट गार्ड थे। शनिवार देर रात वह ड्यूटी से लौट रहे थे इस बीच नगराम-निगोहां मार्ग पर समेसी पावर हाउस के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अतुल बाइक से उछल...