मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर बहलीन के पास बुधवार को बाइक सवार युवक को सामने से आए कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बजाते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, परिजनों ने गंभीर घायल को काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर बहाली निवासी राजो पत्नी वीरेंद्र सिंह राणा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बुधवार को उनका पुत्र पुष्पेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह राणा अपनी बाइक से जनपद उधम सिंह नगर के थाना जसपुर के गांव मुरलीवाला खेती के काम से गया था। शाम करीब 4:00 बजे वह बाइक से अपने घर लौट रहा है, जैसे ही उसकी बाइक गां...