लखनऊ, अगस्त 12 -- मोहनलालगंज। बीते सोमवार को कार की टक्कर से घायल बाइक सवार मित्रों में एक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सरोजनीनगर के गढी में रहने वाले सूरज ने बताया कि बीते 4 अगस्त को बाइक सवार उसके भाई अर्जुन व उसके दोस्त संदीप को सिसेंडी के पास इमलिहाखेड़ा में कार ने टक्कर मार दी थी। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान अर्जुन की मौत हो गई थी। जबकि संदीप का उपचार चल रहा है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...