बदायूं, दिसम्बर 6 -- उझानी, संवाददाता। कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। हादसा उझानी कोतवाली के बदायूं-मेरठ हाईवे स्थित कूड़ा नरसिंहपुर गांव के पास हुआ। यहां गांव के रहने वाले 60 वर्षीय तीरथ प्रसाद मौर्य बाइक से बदायूं जाने के लिए घर से निकले ही थे कि उझानी से सहसवान की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि तीरथ प्रसाद किसी काम से बदायूं जाने के लिए निकले थे तभी हादसा का शिकार हो गए। हा...