मुरादाबाद, जुलाई 13 -- पुलिस चौकी जलालपुर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई और पत्नी व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह 11:00 की है। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव रूस्तमपुर तिगरी उर्फ भोपुर निवासी चंद्रपाल अपनी पत्नी सविता, पुत्र विशेष के साथ अपनी बाइक से रिश्तेदारी में ठाकुरद्वारा को जा रहे थे। इसी बीच मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर जलालपुर पेट्रोल पंप के निकट सामने से अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से चंद्रपाल की मौके पर मौत हो गई। पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से सड़क पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर थाना डिलारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घायलों को उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कर दिया, जहां घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई ह...