बिजनौर, जनवरी 14 -- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात के ग्राम बरुकी निवासी शौकत (55 वर्ष) किसी काम से अपने गांव से कोतवाली देहात जा रहे थे। इसी दौरान बिजनौर से कोतवाली देहात की ओर बाइक से जा रहे रवि कश्यप पुत्र बबलू ने उन्हें लिफ्ट दे दी। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब बाइक गारबपुर के तालाब के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली देहात पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद शौकत को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल रवि कश्यप...