आजमगढ़, सितम्बर 15 -- बिलरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिलरियागंज-रौनापार मार्ग पर अकबरपुर गांव के पास रविवार की शाम अनियंत्रित कार ने बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपार गांव निवासी 22 वर्षीय गुलशन कुमार भीमबर बाजार में एक गैरेज में काम करता था। दुर्घटना के समय वह बिलरियागंज से सामान लेकर बाइक से भीमबर बाजार गैरेज पर जा रहा था। वह अकबरपुर गांव के पास पहुंचा था। इस दौरान अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। आगे जाने के बाद कार ने ई- रिक्शा को भी टक्कर मार दिया। दुर्घटना बाद घायलों में चीख पुकार मच गई, बचाव के लिए स्थानीय लोग पहु...