बदायूं, मई 15 -- कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की जिला अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार के परिजन शव ले जाने को लेकर हंगामा करने लगे। अस्पताल की ओर से दी गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और उसहैत थाना पुलिस को सूचना दी। हादसा बुधवार शाम उसहैत थाना क्षेत्र में उसहैत से म्याऊं रोड पर नवाब हसन के भट्ठे के सामने हुआ। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कहलाई गांव निवासी 27 वर्षीय बाइक सवार राजीव पुत्र वेद प्रकाश म्याऊं की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव गांव ले जाने की...