उन्नाव, मई 16 -- उन्नाव, संवाददाता। बारा सगवर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव लालकुआं मार्ग स्थित रछोलिया मोड़ के पास गुरुवार रात कार के टक्कर मारने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारा सगवर थाना क्षेत्र के धानी खेड़ा गांव के रहने वाले रामसनेही का चालीस वर्षीय बेटा नारायण किसी कार्य से बाइक लेकर घर से निकल ऊंचगांव से धानी खेड़ा गांव आ रहा था और जैसे ही वह ऊंचगांव लालकुआं मार्ग स्थित रछोलिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि नारायण बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक नारायण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे को अंजाम दे...