मुरादाबाद, मई 31 -- सुरजननगर डिलारी मार्ग पर शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने हाईवे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार किशोर की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी में शनिवार के दोपहर लगभग 2 बजे शेरपुर पट्टी तालमपुर निवासी सोहेल 16 पुत्र बब्बू अपने दोस्त अरमान पुत्र जहीद के साथ बाइक पर बैठकर खेत की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव से निकलकर हाईवे पर पहुंची तो तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों किशोर दोस्त हवा में उछल कर दूर जा गिरे और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की भीड़ दौड़ी तो कार सवार तेजी से फरार हो गया। घायलों को तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाया गया, जहां चिकित्सकों...