बलिया, जनवरी 15 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। कार-बाइक की टक्कर में बुधवार को एक किशोर की मौत हो गयी। हादसे में बाइक सवार दो अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सीएचसी सीयर के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किशोर की मौत के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव के साथ ही कार और चालक को कब्जा में ले लिया। उभांव थाना क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव (टेकनपुरा) 14 वर्षीय करण यादव पुत्र धनंजय यादव व 15 वर्षीय शैलेश पुत्र मनोज प्रसाद, चौकिया एकसार निवासी 16 वर्षीय प्रिंस पुत्र राजू तुरहा एक ही बाइक पर सवार होकर कस्बा की ओर आ रहे थे। चौकिया मोड़ के पास सामने से जा रही कार से बाइक की तेज टक्कर हो गयी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी तथा तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी को स...