रांची, मार्च 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रिंग रोड स्थित हेसल टोल प्लाजा के पास ओवरब्रिज पर एक कार की टक्कर से बाइक सवार युवक ओवरब्रिज से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। घटना रविवार को दिन के लगभग साढ़े तीन बजे की है। स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक रामगढ़ जिले के गोला का निवासी बताया जाता है। बाइक सवार युवक रामपुर की ओर जा रहा था हेसल ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...