चंदौली, नवम्बर 25 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के धानापुर-चहनियां मार्ग पर निदिलपुर गांव के सामने मंगलवार को एक अनियंत्रित कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार चालक कार में सवार एक अन्य युवक और दो महिलाओं सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। क्षेत्र के नेकनामपुर गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह के 57 वर्षीय पुत्र उपेंद्र सिंह घर से किसी जरूरी काम से धानापुर जा रहे थे। वे निदिलपुर गांव के सामने पहुंचे थे कि पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में पलट गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बिलजी का एक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। दुर्घटना के दौरान कार में एक अन्य यु...