बिजनौर, नवम्बर 17 -- एक अज्ञात कर की चपेट में आकर बाइक सवार मामूली रूप से छोटी हो गया। जबकि उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। रविवार रात गांव तरकौली मदन निवासी विरेंद्र कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी बाइक लेकर स्योहारा से लौट रहे थे। जब वह शेरकोट चुंगी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक चालक विरेंद्र कुमार मामूली चोटिल हो गए। घटना के बाद आरोपी कर चालक मौके से फरार हो गया। उधर कोतवाल मृदुल सिंह का कहना है मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...