बदायूं, जुलाई 21 -- सालारपुर(बदायूं), संवाददाता। बदायूं में कछला गंगाघाट से जल भरकर लौट रहे बरेली के एक कांवड़िया को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर कांवड़िए एकत्र हो गए और हंगामा काटने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराकर घायल कांवड़िया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बरेली जिले के थाना सुभाषनगर निवासी 19 वर्षीय नवीन अपने साथी कांवड़ियों के साथ गंगाजल भरने कछला घाट गया था। रविवार को वह साथी कांवड़ियों के साथ वापस बरेली लौट रहा था। रास्ते में बरेली-बदायूं हाइवे पर बीआरबी स्कूल के पास बरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने कांवड़िया नवीन को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि कार चालक गलत दिशा से कार ले जा रहा था। हादसे के बाद कांवड़िय...