नोएडा, मई 5 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 क्षेत्र में कार सवार ने 20 अप्रैल को सड़क किनारे जा रही महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला 10 फीट दूर जा गिरी। उसका गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार चल रहा है। महिला के पति ने चालक पर लापरवाही से ड्राइविंग करने का आरोप लगा कार्रवाई की गुहार लगाई है। छिजारसी में रहने वाले राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि पत्नी कुसुम प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। वह 20 अप्रैल की शाम करीब छह बजे कंपनी से घर की तरफ पैदल आ रही थीं। सेक्टर-63 क्षेत्र में वह सड़क किनारे से गुजर रही थीं, तभी सामने से आ रही कार के चालक ने कुसुम को टक्कर मारते हुए एक कार और टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर लगने के बाद महिला करीब 10 फीट दूर जाकर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित का कहना है कि...