संभल, अगस्त 11 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव आटा के निकट शनिवार की दोपहर 3.30 बजे सामने से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें बाइक सवार जनपद रामपुर के थाना शाहबाद के गांव करैथी निवासी गौतम 35 वर्ष व तीन वर्ष की बेटी निधि की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पत्नी रजनी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया था। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। जबकि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए थे। रविवार को मृतक गौतम के पिता राम सिंह ने थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...