संभल, मई 16 -- थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के पास तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। बेटे की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, गुन्नौर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी यासीन (45) पुत्र शमशेर अपने बेटे सलमान (19) के साथ नंदपुर गांव में स्थित एक जायरा पर चादरपोशी करने गए थे। वापसी के दौरान जैसे ही वे हरगोविंदपुर गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने विपरीत दिशा में जाकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार यासीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमान गंभीर रूप से घायल हो गय...