मिर्जापुर, मई 26 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास रविवार की दोपहर कार की टक्कर से पिकअप पर लदा जेनरेटर गिरने से दबकर एक मजूदर की मौत हो गई जबकि हादसे में दो अन्य मजदूर जख्मी हो गए। सड़क मरम्मत कार्य के लिए मजदूर पिकअप से जेनरेटर उतार रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़री के टेढ़ा गांव के पास बीच सड़क पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। मजदूर देहात कोतवाली क्षेत्र के कोरी का पुरा बरकछा निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार कार्य कर रहे थे। तभी मरम्मत कार्य के लिए जेनरेटर की जरुरत पड़ी। शिवकुमार व मध्य प्रदेश के इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता नगर कालोनी निवासी 22 वर्षीय करीम व 20 वर्षीय अयान खान समेत अन्य मजदूर पिकअप पर लदे जेनरेटर को उतरवाने लगे। उसी दौरान महाराष्ट्र से चंदौली जा रही तेज रफ्तार का...