हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हसायन क्षेत्र के सिकंदराराऊ-जलेसर रोड पर कार की टक्कर से पहले बाइक सवार पिता की मौत हुई। घायल बेटे को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में आगरा ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर गांव चले गए। जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के पटना पक्षी बिहार निवासी 62 वर्षीय राजकुमार और उनका 34 वर्षीय बेटा प्रमोद कुमार बाइक पर सवार हो रविवार को पितृ अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए सोरों के कछला घाट जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली हसायन क्षेत्र के सिकंदराराऊ-जलेसर रोड स्थित गांव नगला बिहारी के निकट बाइक सवार पिता-पुत्र में कार ने टक्कर मार दी। जिससे पिता राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल प्रमोद को पहले अलीगढ़ ले जाया गया। वहां हालत में सुधार न होने पर पर...