नई दिल्ली, जून 23 -- उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 60 साल के बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना रविवार रात करीब 8.30 से 8.45 बजे तब हुई जब एक कार ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस टक्कर के कारण मोटरसाइकिल पलट गई और चलती ई-रिक्शा से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि रविवार रात लगभग 8:30 से 8:45 बजे के दौरान एक मारुति कार (HR 42 J 4089) एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बाइक पास के एक ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार जगदंबा प्रसाद सिंह (60) और दो ई-रिक्शा सवार शोएब (21) और अमीर (19) घायल हो गए। वहीं कार का ड्राइवर वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। एफआईआर संख्या 473/25 यू/एस 281/125(ए) बीएनएस के तहत दुर्घटना का मामला दर्ज किया ...