अमरोहा, नवम्बर 27 -- बुधवार रात कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला नाईपुरा निवासी रोहताश ई-रिक्शा चलाता है। बुधवार रात वह ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। उसने चौपला से अटल जी नगर निवासी विकास व रोहित को ई-रिक्शा में बैठाया था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर पीछे से आई तेज गति कार ने उसकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा पलट गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को सड़क से हटाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच ...