लखनऊ, मार्च 12 -- चिनहट में मंगलवार रात बेकाबू कार ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। हादसे में रिटायर रेलवे कर्मी परिवार समेत ई-रिक्शे के नीचे दब गया। वहीं, आरोपित ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रिटायर रेलवे कर्मी की मौत हुई। बर्थडे पार्टी से लौट रहा था परिवार मल्हौर निवासी रिटायर रेलकर्मी रामदेव कौशल (68) की बेटी बुद्धेश्वर के पास रहती है। मंगलवार को नाती का बर्थडे था। पार्टी में शामिल होने के लिए रामदेव, पत्नी प्रेमा देवी, बहू ममता, पोती काव्या, तान्या, बेटे अरविंद और पोते दिव्यांश के साथ बुद्धेश्वर गए थे। देर रात पार्टी खत्म होने के बाद परिवार के सदस्य दो ई-रिक्शे से मल्हौर आ रहे थे। अरिवंद के मुताबिक चिनहट सीबीसीआईडी दफ्तर के पास बेकाबू कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गय...