अमरोहा, नवम्बर 26 -- जोया। कार से टकराने के बाद ई-रिक्शा नाले में गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने बमुश्किल ई-रिक्शा को नाले से बाहर निकाला। मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाल बाग निवासी मुकेश कुमार कश्ययप व विनोद शर्मा मंगलवार को जोया से मुरादाबाद जा रहे थे। उनकी मयूरी जब नेशनल हाईवे स्थित डिडौली-सिवौरा रोड पर पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। इसके बाद अनियंत्रित हुई ई-रिक्शा नाले में जा गिरी। हादसे में मुकेश कुमार कश्यप व विनोद शर्मा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। फिलहाल, मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...