मेरठ, नवम्बर 21 -- दिल्ली रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार सीधे सड़क नाले में जा गिरा। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। गाजियाबाद निवासी मोनू माधवपुरम में रिश्तेदार से मिलने आया था। शाम को लौटते समय रिठानी में दिल्ली रोड पर मोनू ने ओवरटेक करना चाहा, तभी पीछे से आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। मोनू बाइक समेत नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से युवक और बाइक को नाले से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...