लखनऊ, नवम्बर 17 -- विभूतिखंड थाना क्षेत्र के हयात होटल के पास रविवार रात कार सवार बीटेक के छात्र को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज भी कि छात्र की वैगनआर कार नाले के डिवाइडर पर चढ़ गई और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के पिता परिवहन विभाग में चालक हैं। वह बस्ती स्थित अपने पैतृक गांव से लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही टक्कर मारने वाली कार का पता लगा रही है। बस्ती के सोनहा खैरागांव निवासी अमर प्रताप सिंह (21) पुत्र दिवाकर सिंह चिनहट के कंचनपुर मटियारी में परिवार के साथ किराए पर रहकर बीकेटी स्थित एक निजी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई करते थे। पुलिस के मुताबिक रविवार रात अमर दोस्तों को विभूतिखंड छोड़कर वापस लौट रहा था। तभी इ...