गुमला, अप्रैल 22 -- गुमला। गुमला-रांची नेशनल हाईवे-23 पर नागफेनी के पास सोमवार को दिन के करीब 10 बजे कार की टक्कर से बाइक सवार कुणाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कुणाल मुरगू निवासी हैं और गुमला नगर परिषद में कार्यरत हैं। वह प्रतिदिन अपने घर से बाइक से ऑफिस जाता था। सोमवार को भी वह कार्यालय के लिए निकला था, तभी नागफेनी के पास एक कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसके दोनों पैर टूट गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...