लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- लखीमपुर। डीसी रोड पर महिला थाने के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बुलेट सवार खांडसारी निरीक्षक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट सवार खांडसारी निरीक्षक दूर उछल कर गिरे। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना महिला प्रभारी ने सरकारी गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सुबह करीब 11 बजे खांडसारी निरीक्षक रविंद्र कुमार नौरंगाबाद चौराहा की तरफ से सौजन्या चौराहा की तरफ जा रहे थे। महिला थाना के सामने डीसी रोड पर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि खांडसारी निरीक्षक बुलेट से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कार चालक कुछ दूरी पर कार छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके ...