बदायूं, जुलाई 29 -- मथुरा हाइवे पर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास कछला गंगा घाट से जल भरकर लौट रहे कांवड़िए को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में कांवड़िए मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कराया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल कांवड़िया अवधेश कुमार 25 वर्ष पुत्र श्याम पाल शर्मा, निवासी गांव सादुल्लागंज, थाना दातागंज का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ कछला घाट से गंगाजल लेकर रविवार को लौट रहा था। तभी कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के बदायूं-मथुरा हाईवे पर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास, बदायूं की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके से कार को हटवाया और स्थिति को नियंत्रित कर घायल कांवड़िए को इ...