मथुरा, नवम्बर 8 -- थाना अंतर्गत मांट रोड पर शुक्रवार को कार की टक्कर से टेंपो सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये भिजवाया। शुक्रवार दोपहर मांट रोड पर गांव सरदारगढ़ के निकट कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टेंपो में टक्कर मार दी। इसके चलते सवारियों की चीख पुकार मच गयी। इस दौरान टेंपो सवार दर्जन भर सवारियां घायल हो गयीं। इसे देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए टेंपो सवारों को निकलवाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो सवार घायल धर्मवती (50) निवासी महरौली को उपचार को भेजा वहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं घायल ओमवती, मोरनी, जशोदा, इमरती निवासी गण महरौली सहित करीब एक दर्जन महिला पु...