मिर्जापुर, फरवरी 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता प्रयागराज के मेजा रोड के पास बुधवार की दोपहर में कार की टक्कर से टेम्पो में सवार 11 श्रद्धालु जख्मी हो गए। प्रयागराज महाकुम्भ मेले के कारण प्रयागराज में जाम लग जाने के कारण घायलों को मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिर्जापुर व सोनभद्र निवासी 11 लोग प्रयागराज महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व पर संगम स्नान के लिए गए थे। संगम स्नान के बाद टेम्पो में सवार होकर सभी श्रद्धालु वापस घर लौट रहे थे। चालक टेम्पो लेकर जैसे ही प्रयागराज जिले के मेजा रोड के पास पहुंचा। तभी नाश्ता व पानी के लिए श्रद्धालुओं ने टेम्पो को रुकवाया। चालक ने जैसे ही टेम्पो सड़क किनारे खड़ा किया। उसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेम्पो को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में टेम्पो में सवार 11 लोग जख्मी हो ग...