सीतापुर, जून 21 -- सीतापुर, संवाददाता। मानपुर थाना क्षेत्र सीतापुर बिसवां मार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी। घटना में टैम्पो पलट गई। जिसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। वहीं दस लोग घायल हो गए। थाना मानपुर अंतर्गत सरैया सानी गांव के निकट सीतापुर से बिसवां की ओर जा रहे एक टैम्पो को तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में टैम्पो में सवार करीब दस लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों में रूबी (25 वर्ष), गुड्डी मिश्रा (47 वर्ष), सगीर (40 वर्ष), हर्षिता (35 वर्ष) और अनमोल (6 वर्ष) आदि शामिल हैं, सभी घायल सत्तिनपुरवा के निवासी हैं। एक्सीडेन्ट में गंभीर रूप से घायल कमलेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहा...