आजमगढ़, नवम्बर 24 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सरायमोहन गांव के पास रविवार की दोपहर कार की टक्कर से टेंपो सवार महिला की मौत हो गयी। चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों का जनपद में और दो लोगों का जौनपुर सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी 65 वर्षीय कलावती देवी शादी में शामिल होने के लिए शनिवार को अपनी रिश्तेदारी गिड़उर गांव गयी थी। रविवार की दोपहर में वह टेंपो से घर लौट रही थी। सरायमोहन गांव के जयतीपुर मोड़ के पास पहुंची थी। पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी। टेंपों पर सवार चालक सहित छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना में कलावती देवी, टेंपो चालक 58 वर्षीय सूर्यनाथ निवासी सरायमोहन, 60 वर्षीय राजनाथ निवासी लील...