कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तालग्राम रोड पर भावलपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। गंभीर हालत में कई मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कपूरपुर गांव निवासी उवैश पुत्र अलाउद्दीन, साहिल पुत्र हसरूद्दीन, मुन्ना पुत्र अलाउद्दीन, फिरोज, हारून टेंपो से त्योह स्थित एक कोल्ड स्टोरेज जा रहे थे। टेंपो गांव का ही शान मोहम्मद चला रहा था। जब वह लोग भावलपुर गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया। जिससे वह कई जगह टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घा...