मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- गांव कासमपुर खोला से टयूशन पढ़ने मीरापुर जा रहे छात्र को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बाइक सवार छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।छात्र के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव कासमपुरखोला निवासी आदित्य पुत्र प्रमित(18वर्ष)मीरापुर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता था।रविवार की सुबह वह गांव से बाइक पर सवार होकर मीरापुर में टयूशन पढ़ने आ रहा था।जैसे ही इसकी बाइक दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव सिखरेडा के समीप पहुँची तभी अचानक पीछे से तेज गति से आई एक अनियंत्रित कार ने छात्र आदित्य की बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार आदित्य उछल कर आगे सड़क किनारे खड़ी एक वैगनआर कार पर जाकर गिरा और फिर नीचे सड़क पर गिरा।इस दौरान आदित...