पीलीभीत, जनवरी 13 -- पूरनपुर। चीनीमिल में डयूटी पर जा रहे पिता की स्कूटी में कार ने टक्कर मार दी। इससे पिता की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर से लगे खानकाह के रहने वाले मो. सद्धीक (45)पुत्र शब्बीर अहमद पूरनपुर सहकारी चीनीमिल में केनगार्ड थे। उनका बेटा मो. साहिल क्रय केंद्र इंचार्ज है। सोमवार की देर शाम दोनों स्कूटी से चीनीमिल में डयूटी पर जा रहे थे। खुटार हाइवे पर चीनीमिल मेन गेट के सामने खुटार की ओर से अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे मो. सद्धीक और साहिल गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एंबुलेस से सीएचसी ले जाया गया। डाक्टर ने म...