बिजनौर, अगस्त 25 -- दो अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। गांव मुबारकपुर टप्पा निवासी सविता देवी पत्नी महावीर सिंह 59 वर्ष रविवार को पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर जा रही थी। हाईवे पार करते समय शेरकोट की ओर से अफजलगढ़ जा रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेजा। दूसरी घटना शेरकोट धामपुर मार्ग स्थित मनोकामना मंदिर के नजदीक हुई। जहां निराश्रित गौवंश से टकरा कर गांव पीपलसाना थाना धामपुर निवासी बाइक सवार राजकुमार पुत्र जयप्रकाश व उसकी पत्नी राधा सड़क पर गिर क...