मुरादाबाद, जुलाई 14 -- मझोला थाना क्षेत्र में सोनकपुर रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार देर शाम कार ने घोड़ागाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में धोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर घायल बाबू सिंह ने भी निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के भोला सिंह की मिलक निवासी बाबू सिंह(58) घोड़ागाड़ी चलाते थे। परिवार में पत्नी चंद्रवती, एक बेटा राजू सिंह और दो बेटी नीलम व जमुना हैं। शनिवार शाम करीब 7:30 बजे बाबू सिंह अपना काम खत्म करने के बाद घोड़ागाड़ी लेकर घर लौट रहे थे। सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचे थे तभी शाम को कार ने घोड़ागाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में घोड़ागाड़ी में लगे घोड़ी की मौत हो गई। जबकि गाड़ी हांक रहे बाबू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डा...