हाथरस, अगस्त 11 -- पुरदिलनगर। कस्बा के मोहल्ला गढ़ हसायन रोड निवासी 70 वर्षीय महादेवी पत्नी महेंद्र रविवार की सुबह बाजार से घर लौट रहीं थी। इसी दौरान कार ने वृद्धा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ से वृद्धा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...