संभल, अगस्त 24 -- थाना क्षेत्र के गांव चंदवार में शुक्रवार शाम सड़क हादसे में घायल हुए युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौ हो गई। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार दोपहर करीब 3 बजे मनौटा-चौधरपुर तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों की धक्का मुक्की हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा और मार्ग को खाली करा दिया। उसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। गांव चंदवार निवासी महेश पुत्र राजदीप, एतराम पुत्र अमरपाल व कलुआ उर्फ करण सिंह शुक्रवार को गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान ओवरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा होते देख...