लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- 16 नवंबर की शाम मजदूरी कर अपने घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। युवक का उपचार जारी है और उसकी हालत चिंताजनक बनी है। ग्राम कमलापुर निवासी ब्रजपाल द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका भाई रोमेंद्र पाल रोज़ की तरह मजदूरी करके अपने गांव जमुनाबाद लौट रहा था। जैसे ही वह अलीगंज रोड स्थित ठाकुरबाबा स्थान के पास पहुंचातो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर रोमेंद्र से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोमेंद्र गंभीर घायल हो गया और बेहोश हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे थे और घायल को सीएचसी ले गए थे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए पहले जिला अस्पताल और बाद में लखनऊ रेफर कर दि...