सहारनपुर, अगस्त 28 -- स्टेट हाइवे स्थित उपकारागार के निकट मंगलवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की जिला अस्पताल पहुंचने के उपरांत मौत हो गई। परिजन शव को लेकर देवबंद पहुंचे और उन्होंने देवबंद मकबरा मार्ग पर जाम लगा आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई। मंगलवार शाम गांव मकबरा निवासी रजनीश पुत्र धर्मेंद्र (20) उपकारागार के निकट मुजफ्फरनगर की ओर जा रही तेज गति की कार की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणो ने आसपा के जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर के नेतृत्व में देर राम देवबंद मकबरा मार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने आक्रोष व्यक्त किया कि राजनीतिक दल का झंडा लगी कार से युवक की दुर्घटना होन...