बदायूं, जुलाई 24 -- कार की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान बरेली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा हजरतपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा जयकरन के पास 18 जुलाई को हुआ था। यहां गांव के ही रहने वाले अजीत 20 वर्ष पुत्र छोटे लाल खेत पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अजीत को म्याऊं पीएचसी पर भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तब राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, लेकिन वहां से हालत गंभीर होने की वजह से बरेली रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मंगलवार रात अजीत की मौत हो गई। सूचना...