आजमगढ़, जुलाई 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव के पास एक सप्ताह पूर्व कार की टक्कर से घायल बुलेट सवार वृद्ध की उपचार के दौरान शनिवार की देर शाम को मौत हो गई। घायल का बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था। परिजन शव लेकर घर आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के शम्भूपुर गांव निवासी 69 वर्षीय राम नरायन उपाध्याय सात जुलाई को बुलेट मोटर साइकिल से बाजार जा रहे थे। सोफीपुर गांव के पास कार ने बुलेट में टक्कर मार दी। जिससे बुलेट सवार राम नरायन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया था। घायल वृद्ध का बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान शनिवार की देर शाम मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में ...