प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर में मंगलवार रात कार की टक्कर से घायल दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर ही एक निजी होमियोपैथी चिकित्सक की मौत हो गई थी। हादसे में घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद देररात एसपी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। मानिकपुर नगर पंचायत के मिरगढ़वा चौराहे पर मंगलवार रात प्रयागराज से लखऊ की ओर जा रही नीले रंग की कार अचानक अनियंत्रित हो गई। भुट्टे के ठेले, वहां खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए कार सड़क की रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक का पैर कटकर सड़क पर जा गिरा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को एम्बुलेंस से ...