गंगापार, दिसम्बर 3 -- क्षेत्र के मल्हुआ मोड़ पर कार की टक्कर से घायल हुए छात्र के मामले में सोरांव पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना को लेकर छात्र के पिता समेत परिजन परेशान हैं। सोरांव थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव निवास धीरज कुमार अपने दोस्त मनीष के साथ 21 नवंबर को बाइक पर सवार होकर एसएससी ‌की परीक्षा देने गया था। परीक्षा से वापस लौटने के दौरान सोरांव के मल्हुआ मोड़ के समीप कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में छात्र धीरज कुमार घायल हो गए थे। सूचना पर परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सोरांव अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार को पिता कृष्ण कुमार ने सोरांव थाने पहुंचकर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...