मेरठ, नवम्बर 26 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार कैंची कारीगर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। हुमायुनगर निवासी आस मोहम्मद (42) कैंची बनाने का काम करता था। मंगलवार सुबह उसके दिल्ली निवासी रिश्तेदार की शादी थी। वह परिवार के सदस्यों को परतापुर स्थित मेरठ साउथ स्टेशन पर छोड़ने जा रहा था। आस मोहम्मद अपने दोस्त साजिद मलिक के साथ स्कूटी पर आगे चल रहा था, जबकि परिवार के लोग पीछे कार में थे। जैसे ही वे बिजली बंबा बाईपास स्थित पैराडाइज होटल के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के दौरान उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। वही कार अनियंत्...