हापुड़, नवम्बर 8 -- देहात थाना क्षेत्र के ततारपुर पुलिस चौकी के पास पैदल चल रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्तीकराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के भाई ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हरियाणा राज्य के करनाल के रहने वाले रामबीर ने दर्ज मुकदमे में बताया कि उनका भाई नंदला खेतीबाड़ी व मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बीती 03 नवंबर को उनका भाई ततारपुर पुलिस चौकी के पास अपनी साइड में पैदल चल रहा था। तभी सामने से गलत दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने उनके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। किसी प्रकार पुलिस ने उनके भाई को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में उसके भाई की...